एक ऐसा मन्दिर जहाँ होती है BULLET की पूजा ।

ओम बन्ना का जन्म पाली जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था ओम बन्ना के पिताश्री का नाम श्रीमान जोग सिंह जी था और ओम बन्ना की माता जी का नाम श्रीमति स्वरुप कँवर था जब ओम बन्ना बड़े हुए तो उनका विवाह बगड़ी सांडेराव गांव में श्रीमती उर्मिला कँवर के साथ कर दिया गया । एक बार जब अपने ससुराल से अपने गांव वापस आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उनकी गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई ओम बन्ना की हुई मृत्यु हो गई उसके बाद जब रोहित थाना की पुलिस ओम बन्ना को लेकर गई तो वह बाइक उसी स्थान पर आ गई कहां एक्सीडेंट हुआ था और यह करम लगभग तीन से चार बार चला उस को देखते हुए गांव वालो और ओम बन्ना के पिताजी ने ओम बन्ना की इच्छा मानते हुए Bullet को वही रखवाली जहा एक्सीडेंट हुआ था ।धीरे-धीरे लोगों का कहना है कि ओम बन्ना उनकी साक्षात्कार में मदद करते हैं और उनकी सहायता करते हैं। ऐसी दिव्यात्मा को हमारा प्रणाम आज भी वहां हजारों की संख्या में भीड़ लगती है और मोटरसाइकिल की पूजा होती है।।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सूर्यवंशी क्षत्रियों के वंश ।। राजपूतो का इतिहास

अग्निवंशियो के वंशज।। राजपूतो का इतिहास

चंद्रवंशी क्षत्रियों के वंशज । Vanshaj of chandravanshi kshtriya