आखिर क्यों क्षत्रिय हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है। जाने पूरी रिपोर्ट

जय राजपुताना,जय केशरिया ध्वज
हुक्म,5000 वर्ष पहले सारे संसार पर क्षत्रियों का राज था।लेकिन आज के इस दौर में क्षत्रिय के पास सुई की नोक जितना शाशन नही है।आज क्षत्रिय पतन की और अग्रसर हो रहे है । क्योंकि हम भूलते जा रहे है अपना स्वधर्म,हम भूलते जा रहे है अपना शौर्य ,हम भूलते जा रहे है अपना शाशन। और इन सब की वजह है गलत ज्ञान ,गलत धर्म । हम अपने स्वधर्म को छोड़कर विदेशी धर्मो को अपना रहे है यही हमारी सबसे बड़ी भूल है। अगर इस भूल को नही सुधार गया तो वो दिन दूर नही जब हमारा भी हाल उन भीलो की तरह हो जायेगा जो कभी महर्षि वाल्मीकि के वंसज थे । आज भीलो के पास न रहने का ढंग , न खाने,न पिने का , ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे लोग अपने धर्म को भूल कर किसी अन्य धर्म को अपना लिया था।
दुनिया का सबसे महान योद्धा भीष्म पितामह वो भी एक क्षत्रिय था और चींटी को भी न मारने का पाठ पढ़ाने वाला ही क्षत्रिय ही हुआ।
क्षत्रियो के पतन का जितना 5000 साल में नही हुआ उतना आजादी के 60 सालो बाद हो गया।
शाशन गया , राजघराने गए, सोच गयी ,सुविधा गयी, शौर्य गया , मान सम्मान गया और इन सब की वजह आज का क्षत्रिय युवा है क्योंकि वो अगर अपना धर्म नही भूलता तो ये दिन नही देखना पड़ता।।
अभी भी वक़्त है अपने धर्म को समझो और उसकी पलना करो ताकि क्षत्रिय बना रहे
जय राजपूत

https://youtu.be/s7OkCwwgu3k

Comments

Popular posts from this blog

सूर्यवंशी क्षत्रियों के वंश ।। राजपूतो का इतिहास

चंद्रवंशी क्षत्रियों के वंशज । Vanshaj of chandravanshi kshtriya

अग्निवंशियो के वंशज।। राजपूतो का इतिहास